श्री शिवा डिग्री कालेज एजुकेशनल एसोसिएशन तेरही द्वारा संचालित , 0546-5238452

Library

ग्रंथालय एवं वाचनालय
महाविद्यालय के पास विभिन्न ग्रंथो से आपूरित एक ग्रंथालय है जिसमे अद्यतन एवं प्राचीन दुर्लभ पुस्तके है | ग्रंथालय के अन्तर्गत वाचनालय है जिसमे अध्ययन हेतु हिन्दी तथा अंग्रेजी में सम्बन्धित पत्र-प्रतिकाएं एवं जर्नल्स उपलब्ध है | साथ ही समस्त दैनिक समाचार पत्र प्रतिदिन आते है जिसका उपयोग पुस्तकालय में बैठकर किया जा सकता | ग्रंथालय किसी शिक्षण संस्था का प्राण होता है पुस्तकालय एवं वाचनालय में सम्बन्धित व्यवस्था हेतु पुस्तकालयाध्यक्ष का निर्देश अन्तिम निर्दश रूप से मान्य होगा | उसके निर्देशानुसार प्रवेश के पश्चात् परिचय पत्र के आधार पर एक या दो पुस्तके प्रदान की जाती है | एस प्रकार की व्यवस्था का उद्देश्य सभी छात्रो को अधिक से अधिक पुस्तकों का अध्ययन करना है | पुस्तकों को क्षति पहुचने, गन्दी करने या गूम कर ने पर क्षतिपूर्ति देय होगा |

बुक बैंक
निर्धन एवं मेघावी छात्रों के निमित महाविद्यालय में बुक बैंक स्थापित है जहाँ से पाठय पुस्तकें एक वर्ष की अवधी के लिए प्रदान की जाएगी | बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने के लिए पुस्तकों के मूल्य का 20% प्रतिशत शुल्क जमा करना होगा जो वापस नहीं होगा |
नोट: उपरोक्त पुस्तके परीक्षा प्रारम्भ के 15 दिन पूर्व जमा कर पुस्तकालय से अदेय प्रमाण-पत्र ले लेना चाहिए अन्यथा परीक्षा प्रवेश पत्र प्रदान नहीं किया जायेगा |